करेला Grow करने के लिए Pot (बाल्टी) का चुनाव
अगर आप Pot में करेले को उगाना चाहते हैं। तो सबसे पहले हमें एक बड़े साइज के Pot या बाल्टी की आवश्यकता होगी अगर बात की जाए छोटे-छोटे गमलो की तो उसमें करेला Grow तो हो जाता है। लेकिन Growth कम होती हैं। इसलिए हमें बडे साइज का Pot या बाल्टी का चुनाव करना चाहिए।
बाल्टी या Pot लेने के बाद हमें उसमे नुकीली वस्तु की सहायता से उसमें होल 3-4 Inch की दूरी पर बना लेने हैं।
Bitter Gourd उगाने के लिए मिट्टी
घर पर करेला उगाने के लिए बलुई दोमट मिट्टी बहुत उपयोगी हैं। तो हमे 50% मिट्टी लेनी है। और 50% गोबर खाद लेनी है। गोबर खाद की जगह आप वर्मी कम्पोस्ट ले सकते हैं। या फिर इस तरह से भी करेले के Soil media तैयार कर सकते हैं। 40% मिट्टी,40% गोबर खाद,20,% कोकोपीठ इन तीनों से आप Social media तैयार कर सकते हैं।
इसके बाद Soil mixture को गमले या बाल्टी में भर देना है। और फिर उसमें पहली बार में भरपूर पानी भर देना है। जिससे कि मिट्टी बिलकुल अच्छी तरह से सेट हो जाए।
करेले के Seed का चुनाव कैसे करे
करेले के Seeds हमे अच्छी किस्म के लेने हैं। करेले के बीज देसी ज्यादा उपयोगी रहते हैं। आप चाहें तो Hybrid Seeds भी चुन सकते हैं।
करेले को fast grow करने का तरीका
अगर आप चाहते हैं। कि करेला के बीज Fast grow हो जाए तो दोस्तों करेले को जल्दी उगाने के लिये हमें एक रूमाल या टिशू पेपर की आवश्यकता पड़ती है। रूमाल या टिशू पेपर मे करेले की बीज रखकर टिशू पेपर को 2-3 मिनट पानी भिगोऐ उसके बाद 24 घंटे के लिए छाया में रख दें।
उसके बाद आप बीजो को Pot या बाल्टी लगा दीजिये और फिर कुछ समय बाद धीरे-धीरे करेले की बेल फैलना शुरू हो जायेंगी जैसै-जैसे करेले की बेल फैलना शुरू होगी होगी तब हमारी करेले की बेल को ऊपर चढ़ने के लिए बांस और रस्सी की आवश्यकता पड़ेगी बांसों को रस्सी से बांधकर उस पर करेले की बेल चड़ा देनी है। 6-7 दिनों बाद बार हमें Pot या बाल्टी की Soil की गुडाई करके उसमें से खरपतवार निकाल देने हैं। और साथ ही उसमें थोडी सी गोबर खाद भी डाल देनी है। और फिर कुछ समय बाद के बार उस पर फूल आने लगेंगे और फिर कुछ दिनों बाद वो फूल करेलो के रूप में बदल जायेंगे, तो Friends इस तरह से आप अपने घर पर करेले को उगाना सकते हैं।
0 Comments