Hello friends
आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि घर पर पुदीना कैसे लगाये (पुदीने को गमले में किस तरह से उगाया जाता है),अगर आपने इससे पहले पुदीने को कभी नहीं उगाया है तो हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि पुदीने को कटिंग से बडी आसानी की सहायता से आप घर पर पुदीने को ग्रो कर सकते हैं, पुदीना एक ऐसा प्लांट है जो के गर्मियों में बहुत ही जल्दी ग्रोथ करता है, दोस्तों मैं आप लोगों को बता दूं कि पुदीने का प्रयोग कई जगह किया जाता है जैसे कि हम लोग पुदीने को रायता बनाने के लिए प्रयोग करते हैं साथ ही अन्य मसालों में भी इसे प्रयोग किया जाता है, और पुदीने को अन्य कई जगह भी प्रयोग किया जाता है
तो दोस्तों पुदीने को उगाने के लिए हमें कई चीजों की जरूरत पड़ती
(Flower Seeds)है जैसे के मिट्टी, गोबर खाद,Pot और पानी जरूरत पड़ती है और पुदीने की कटिंग या फिर Mint के Seeds की आवश्यकता पड़ती है जो कि हम बाजार से खरीद कर ला सकते हैं।
Mint को उगाने के लिए मिट्टी का चुनाव
पुदीने को उगाने के लिए मिट्टी कि जो हमें जरूरत पड़ती है सामान्यतः हम बलुई दोमट मिट्टी का प्रयोग करते हैं या फिर आप रेतीली मिट्टी ले सकते हैं
● पुदीने के लिए खाद
पुदीना उगाने के लिए जो हमे खाद की जरूरत पडती हैं वह खाद है गोबर खाद होती है गोबर खाद की जगह आप वर्मी कंपोस्ट यूज कर सकते हैं
●पुदीना उगाने के लिए गमले का चुनाव कैसे करें
अगर आप पुदीने को गमले में Pot में उगाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को एक बड़ा सा Pot लेना होगा, गमला मिट्टी का हो तो ज्यादा बेहतर है अगर आपके पास मिट्टी का गमला नहीं है तो आप सीमेंट का प्रयोग कर सकते हैं अगर आपके पास वह भी नहीं है तो फिर आप प्लास्टिक का गमला प्रयोग में ला सकते हैं
● गोबर खाद और मिट्टी का मिश्रण कैसे बनाएं
पुदीना गाने के लिए जो हमें गोबर खाद और मिट्टी की जरूरत पड़ती है वह इस प्रकार है गोबर खाद हमें लेनी है 50% Cow dung या Warmi Compost, 50% Soil की जरूरत पड़ती है।
●पुदीने की कटिंग का चुनाव कैसे करें
अगर आप पुदीने को कटिंग से Grow करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें पुदीने की कटिंग को हेल्थी कटिंग लेनी होगी जिसमें कि कोई रोग पहले से ना लगा हो और पुदीना में जड़े भी होनी चाहिए
● पुदीने की कटिंग कैसे लगाएं
पुदीने को मिट्टी में लगाने के लिए सबसे पहले हमें एक Pot की आवश्यकता पड़ेगी और जो हमने गोबर खाद और मिट्टी का मिश्रण बनाया हुआ था उसे हम अपने Pot में भर लेंगे मिट्टी को गमले में भर लेने के बाद हमें एक लकड़ी लेनी होगी और उस लकड़ी की सहायता से हम मिट्टी में एक होल करेंगे और उस होल में हमें पुदीने की कटिंग लगा देनी है कटिंग लगा देने के बाद आपको उंगलियों की सहायता से मिट्टी को दबाना होगा जिससे कि मिट्टी दब जाए उसके बाद हमें गमले में पहली बार में भरपूर पानी दे देना है
0 Comments