नमस्कार दोस्तों
आज हम आपको बताने वाले हैं कि जैसमिन के प्लांट पर flowering नहीं हो रही है। तो इसके लिए एक खास उपाय बताने वाले हैं। जिसके कि आपके पौधे पर ज्यादा एवं सुन्दर फूल आनें लगेंगे। और साथ ही जानेगे कि Jasmine Plants के ( Best fertilizer for jasmine Plants) लिए कौन सी खाद सबसे सर्वोत्तम है। तो Friends आप लोगो को करने होगे कुछ छोटे-छोटे से कार्य तो चलिए शुरू करते हैं।
तो दोस्तों सबसे पहले पौधे को full sunlight मे Jasmine Plant को रखें। सही तरह से full sunlight आती हो। वहां पर अपने jasmine plants को रखें। उसके बाद fertilizer और watring का ध्यान रखें। अगर jasmine plant मे watring नही करेंगे तो flowering नहीं होगी और jasmine plant की branch बढ़ेगी नही। और अगर आप jasmine के plant पर अच्छे एवं बड़े फूल चाहते हैं तो आपको समय-समय watring करनी होगी। Amazon,flipkart से online खरीद सकतें हैं।
Potash Fertilizer को use कैसे करना है। अगर आपक Jasmine plant pot में लगा हुआ है तो आपको potash को महीने में 2 बार एक-एक चम्मच के रूप में इस्तेमाल करना है। और potash को पानी के साथ घोल बनाकर Mogra Plants में उस घोल को pot में दें दीजिए। तो दोस्तो अब हम Jasmine plant को ऐसी जगह ले जाएंगे जहां पर full sunlight आती हो और Jasmine plant को watering की आवश्यकता होती है। और Jasmine plants को पानी नहीं मिलेगा तो plant की कलियां (branch) सूखने लगेगी जितने भी फूल वाले plant उनमें भरपूर watring करनी चाहिए। और अगर plant में watering की कमी रहेगी तो जो है कि फूल में खुशबू नहीं आयेगी और जो है फूल पूरी तरह open नहीं होगा,खिलने से पहले फूल गिर जाएगा।
0 Comments