Hello friends,
आज हम बात करने वाले हैं फूलों के राजा गुलाब की अगर आप Gardening करने का शौक रखते हैं तो दोस्तों आपके Garden मे Rose Plant तो जरूर होगा और साथ ही हम जानेगे कि गुलाब के छोटे पौधे पर ज्यादा फूल कैसे लें सकते हैं जी हाँ दोस्तों चाहे आपका पौधा English rose हो या फिर देशी rose हो, इस पोस्ट को आखिर तक पढिये और इस लेख में हम जो आप लोगों को बताने वाले हैं उन कार्यो को follow करिये अगर आपने इन सभी कार्यो को follow किया तो कुछ समय बाद आपके गुलाब के पौधे फूलों से लद जायेंगे और फिर आपका बगीचा भी सुन्दर दिखने लगेगा। तो चलिये शुुरू करतेे हैं।
गुलाब के पौधे पर कौन-कौन से कार्य करें
सबसे पहले आपको अपने गुलाब के पौधे पर सबसे पहला कार्य करना है मिट्टी की गुडाई अगर मिट्टी में नमी है तो फिर मिट्टी की गुडाई नही करनी चाहिए जब मिट्टी अच्छी तरह से सूख जाये तब हमे उस मिट्टी की गुडाई एक नुकीले चाकू की या Gardening tool की सहायता 1-2 inch गहरी गुडाई कर गमले के चारों तरफ कर देनी चाहिए
How to grow mint at home in hindi
मिट्टी की गुडाई करने के बाद Pot को कम से कम 4-5 घंटे की full sunlight में रखें इतना काम कर देने के बाद आपको फिर से Pot को लेना है और उस Pot में खाद के रूप में Dung manure या Varmi compost use कर सकतें हैं Pot में खाद डालने के बाद आपको फिर से चाकू या Gardening tool लेना है और उसकी सहायता से खाद को मिट्टी में अच्छी तरह से Mix कर देना है
उसके बाद आप अपने Pot में पत्थर के छोटे-छोटे टुकडे कर के गमले डाल दें (Red bricks should be cut into small pieces) जिससे कि हमें Plant को बार पानी देने की जरूरत ना पड़े अगर अपने पहली बार में गमले में पानी डाला और जो Were cut into small pieces of red briquette वो पानी पी लेते है जिससे कि वह Soil में नमी बनायें रखते है जिससे हमें Plant को बार-बार पानी देने जरूरत ना पड़े।
उसके बाद अगर आप अपने पौधे में गोबर खाद या Varmi compost डालना चाहते हैं 1Month में 2 बार डाल सकते है यानि कि 15-15 दिन के अन्तराल पर
और पौधे पर खराब Branch और सूखी हुई पत्तियों को गमले से बाहर कर दें।
गुलाब के पौधे पर ज्यादा फूल कैसे लाऐ
गुलाब के पौधे पर ज्यादा फूल कैसे पाने के लिए,गुलाब के पौधे में आप कोई भी Organic fertilizer डाल सकते हैं याद रहे कोई भी Fertilizer 1 महीने में केवल 2 बार ही डालें इससे ज्यादा Use नही करें।
0 Comments