गुलाब(Rose) उगाने का सही समय
यों तो गुलाब पूरी साल ही अच्छे फूल देता है। लेकिन गुलाब का सही मौसम सर्दियों में ही होता है। अगर आप गुलाब को कटिंग से उगाने की सोच या उगाना चाहते हैं। तो फिर गुलाब के लिए सबसे सही समय फरवरी से अक्तटूबर का समय सर्वोत्तम है। इस समय अगर आप गुलाब को cutting se उगाएंगे तो गुलाब बड़ी तेजी और आसानी से ग्रो हो जाएगा। और फिर आप उस पौधे से ढेरों फूल पा सकेंगे।
आप हमारी Video YouTube पर देखकर गुलाब को Cutting से उगाना सीख सकतें हैं।
0 Comments