1• गुलाब
सर्दियो का मौसम हो और अगर गुलाब के फूलों की बात ना की जाए ऐसा हो नही सकता। फूलों के राजा गुलाब सर्दियों में पूरे शबाब पर होता है। गुलाब की बैरायटी बहुत सारी होती हैं। लेकिन सर्दियों के मौसम में ही गुलाब अपने Original कलर में खिलता है। उत्तर भारत में अक्टूबर के समय आप गुलाब की कोई भी वैरायटी लगा दीजिए यह बड़ी आसानी से लग जाएगी अगर आप रंग बिरंगे फूलों के शौकीन हैं तो फिर अपने बगीचे में अंग्रेजी गुलाब की डच गुलाब की वैरायटी जरूर लगाएं और अगर आप गुलाब की सुगंध के शौकीन हैं तो फिर देसी गुलाब का पौधा अपने बगीचे में लगाएं गुलाब लगाने से पहले गुलाब के लिए जो मिट्टी बनाएं उसमें बालू मिट्टी और गोबर खाद जरूर मिलाएं तभी आप बढ़िया तरीके से गुलाब के पौधे उगा सकेंगे।
2• डहेलिया
अगर आपका gardening करते हैं तो फिर गार्डनिंग करने वाला हर व्यक्ति डहेलिया के फूलों से जरूर परिचित होगा इसके फूल बहुत ही सुंदर दिखने में लगने के साथ-साथ बहुत ही बड़े और रंग-बिरंगे होते हैं डहेलियां के फूलों की देखरेख करना बहुत ही सरल है सर्दियों के मौसम में इसे उगाया जाता है। डहेलिया को आप बल्ब और बीज दोनों से उगा सकते हैं। यह भी दो प्रकार के आते हैं देसी और हाइब्रिड बड़े फूल वाला डहेलिया आप ज्यादा फूल चाहते हैं तो देसी डहेलिया के पौधे उगाये और बड़ा फूल चाहते हैं तो फिर आप हाइब्रिड किस्म के डहेलिया के पौधे उगाये सितंबर के महीने में आप डहेलिया के पौधो को गमले में जरूर लगा दे। या फिर आप अपने बगीचे में या जमीन में भी लगा सकते हैं।
3• Tulip
टुलिप के पौधे देखने में काफी सुंदर लगते हैं ट्यूलिप चटकीले रंगों के खड़े हुए फूल होते हैं। वे बसंत की शुरुआत से लेकर गर्मियों के शुरू होने तक खिलते हैं।ट्यूलिप हिमालय के नीचे के छोटे पर्वतों और पूर्वी टर्की के देसी पौधे हैं। उनके लिए ठंडी ससर्दियां और सुखी गर्मियां अच्छी होती हैं। Tulip को उगाना काफी आसान है। और आप उनसे सुंदर फूल ले सकते हैं। टुलिप को आप बल्ब से ग्रो कर सकते हैं।
4• freesia
फूलों की सुंदरता अगर आपको अपने बगीचे में देखनी है तो फिर फ्रैशिया के फूलों को जरूर अपने बगीचे में होगा आएं फ्रेजियर को फूलों की अप्सरा भी कहा जाता है इसके फूल तो काफी सुंदर होते हैं साथी साथ इसका पौधा भी सुंदर होता है और फ्रैशिया को बढ़िया साहनी की सहायता से उगाया जा सकता है आप इसे जमीन पर या गमलों में भी आसानी से होगा सकेंगे फ्रेशिया को बल्ब से भी उगाया जाता है। इसे उगाने के लिए आप बालू मिट्टी या कोकोपीट और गोबर खाद का उपयोग हर सप्ताह करते रहें।
5• जरबेरा
जरबेरा के फूलों को घरों की शोभा बढाने,माला बनवाने एंव गुलदस्ता के रूप में उपयोग किया जाता है। जरबेरा के फूलों की आमतौर पर व्यावसायिक खेती की जाती है। और अपने बगीचे की सुन्दरता को बढाने के लिए जरबेरा के पौधो को जरूर लगाये। जरबेरा आमतौर पर दो तरह का होता है। एक Normal जरबेरा और एक हाइब्रिड जरबेरा जो कि बड़े फूलों वाला होता है। जरबेरा को आप गमलो में भी उगा सकते हैं। और सर्दियों के मौसम में इसे बिना Polyhouse के उगा सकते हैं।
और फूल वाले पौधे भी आप सर्दियों में आसानी से उगा सकते हैं जैसे पैटूनिया,Pancy,dianthus,poppy,celosiya,ice flower,moss rose,Renunclus,गुलदावरी आदि फूल वाले पौधे उगा सकते हैं।
0 Comments