आज हम बात करने वाले हैं मिर्च के पौधे के ऊपर कि मिर्च(chilli) के पौधे पर ढेरों मिर्च कैसे पा सकते हैं।
मिर्च एक सदाबहार सब्जी है । जो लगभग पूरी साल उगाई जाती है। मिर्च को आप गमले में भी उगा जा सकते हैैं। भारत में फरवरी से लेकर सितम्बर तक मिर्च को लगाया जाता है। आज हम आप लोगो को घर पर मिर्च उगाने की पूरी जानकारी देने वााले हैं। जैसा कि आप जानते है कि ताजा और कीटनाशक रहित सब्जियां खाने के लिये आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी। और फिर आप बहुत ही आसानी से अपने लिये घर पर अच्छी ढेर सारी सब्जियां उगा सकते हैं। मिर्च बहुत आसानी से उगाई जाने वाली सब्जी है।


 मिर्च को दो मौसम में उगाया जाता है। गर्मी और बरसात गर्मियों के मौसम में मिर्च के पौधे लगाने के लिये फरवरी में इसके पौधे तैयार किये जाते है। बरसात के मौसम में मई जून के महीने में आप मिर्च की सीलिंग तैयार कर सकते हैं। 

 बरसात के मौसम मे - मई -जून में बीज लगायें
गर्मियों के मौसम में  -  फरवरी से लेकर मार्च के पहले सप्ताह तक बीज लगा सकतें हैं।

और अधिक जानकारी हमारी वीडियो देखकर ले सकते हैं।